भटके बहुरूपी समाज

हम बहुरूपी समाज से है । हमारी बस्ती कल्याण-भिवंडी रोड पे गोवा नाके के पास है । हम पीचले 25 साल से यहा पर रहते हे । यहापर हमारी 150 के ऊपर की झोपडपट्टी की बस्ती है । और हमारे बहुरूपी समाज के 400 से 500 लोग और उनके बच्चे यहा पर रहते है बल्कि उनके पास कोई रोजगार नही है ।

इस कारण हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा नही ले पा रहे रोजगार नही होने के कारण हमारे बस्ती के लोगो को बहुत बार भुके पेटी ही सोना पडता है । जहा तक हमें खाने को नही मिलता तो हम बच्चो की पढाई उनकी शिक्षा हम कैसे पुरी कर सके आप तक हमे अब तक कोई सरकारी योजना का लाभ नही हुआ है ।

हमारा समाज आज भी बहुरूपी का काम करके अपना उदरनिर्वाह करता है । कोई भोलेनाथ का रूप लेता है तो कोई राम-लक्ष्मण बनके, हवलदार-पोलीस बनके लोगो का मनोरंजन करते है लोगो ने दिया हुए कुछ पैसेसे अपना घर और परिवार चलाते है इस में हमारा गुजरा नही होता है इस कारण हमारे बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है ।

हमारे ये बच्चो का भविष्य कुछ अच्छा हो सके इस कारण करणनाथ सिंग व्यास इनोने भटके बहुरूपी समाज सामाजिक संस्था की स्थापना की जिसके माध्यम से कुछ दानशूर व्यक्ती संस्थाको मदत कर सके और उस माध्यम से हमारे बच्चो को अच्छी शिक्षा, खाना, और कपडे दे सके उनका आरोग्य स्वस्थ हो सके ये हेतु से संस्था की स्थापना की गई है ।

welcome